बांका डीएम ने मतदाताओं को जागरूक करने हेतु 9 मोबाइल डेमॉन्स्ट्रेशन वैन किया रवाना

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने जिले में 9 मोबाइल डेमॉन्स्ट्रेशन वैन (MDV) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वैन आगामी चुनाव को लेकर जिले के सभी मतदान भवनों, निर्वाचक साक्षरता क्लबों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जाकर आम मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से प्रत्यक्ष परिचित कराएंगी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने बताया कि यह अभियान 18 अगस्त 2025 से जिले के सभी पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में एक साथ लागू होगा। इस पहल का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) की कार्यप्रणाली से अवगत कराना है। इसके जरिए लोगों में चुनाव प्रक्रिया को लेकर किसी भी प्रकार की भ्रांति या संकोच दूर होगा और वे निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि विशेष रूप से प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को इस अभियान से बड़ी सुविधा मिलेगी। अक्सर देखा जाता है कि तकनीकी जानकारी के अभाव में लोग मतदान केंद्र पर असहज महसूस करते हैं। अब इन वैनों के जरिए उन्हें पहले से प्रायोगिक अनुभव मिलेगा। प्रशिक्षित कर्मी मतदाताओं को ईवीएम के बटन दबाने से लेकर वीवीपैट स्लिप देखने तक की पूरी प्रक्रिया लाइव डेमॉन्स्ट्रेशन के माध्यम से समझाएंगे। साथ ही ऑडियो-विजुअल सामग्री, पोस्टर और बैनर का भी उपयोग कर जागरूकता फैलाई जाएगी।

अवर निर्वाचन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि अनुमंडल कार्यालयों में स्थायी ईवीएम डेमॉन्स्ट्रेशन सेंटर भी स्थापित किए गए हैं। यहाँ पर मतदाता स्वयं मॉक वोट डालकर मतदान का पूर्वाभ्यास कर सकते हैं। इससे उन्हें चुनाव दिवस पर किसी प्रकार की झिझक या भ्रम की स्थिति नहीं रहेगी।

 

इस पूरे अभियान का उद्देश्य ईवीएम और वीवीपैट की पारदर्शिता और सुरक्षा के प्रति विश्वास जगाना, अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करना और अंततः जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है। निर्वाचन विभाग को उम्मीद है कि इस पहल से लोकतांत्रिक प्रक्रिया और अधिक मजबूत होगी तथा निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में मदद मिलेगी।