बांका में दो बच्चों की मां ने भांजे से रचाई शादी, पति को छोड़ कर हुई फरार

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। रघुनाथपुर गांव निवासी शिवम कुमार की पत्नी पूनम कुमारी ने अपने ही भांजे से प्रेम संबंध बनाकर पति और दो बच्चों को छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, शिवम की शादी वर्ष 2014 में अमरपुर के दिग्घी पोखर निवासी भागीरथ साह की पुत्री पूनम कुमारी से हुई थी। विवाह के बाद दोनों को दो बेटे हुए — आकाश (10) और ऋषि (8)।

कुछ समय पहले से पूनम के दूर के रिश्ते में लगने वाले अंकित कुमार, जो गोगरी जमालपुर थाना क्षेत्र के भुरिया दियारा गांव का निवासी है, का उनके घर आना-जाना शुरू हुआ। धीरे-धीरे दोनों के बीच संबंध गहरे हो गए। दो दिन पहले पूनम अपने दोनों बच्चों के साथ घर छोड़ कर चली गई।

सोमवार की रात पूनम ने पति को फोन कर बताया कि उसने अंकित कुमार से मंदिर में शादी कर ली है और उसकी तस्वीरें भी भेज दीं। इस घटना से आहत पति शिवम कुमार ने अमरपुर थाने में आवेदन देकर अपने बच्चों की बरामदगी की गुहार लगाई है।

यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।