बांका में मिड-डे मील में मिली मरी छिपकली, एक दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे बीमार

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube



बांका प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गोरवामरण में मंगलवार की दोपहर एक गंभीर घटना सामने आई, जब मध्यान्ह भोजन (मिड-डे मील) खाने के बाद पहली से पांचवी कक्षा तक के एक दर्जन से अधिक बच्चे बीमार हो गए। यह घटना उस समय हुई जब बच्चों ने भोजन में पकी हुई छिपकली की मौजूदगी की जानकारी दी।

प्रत्यक्षदर्शी बच्चों ने बताया कि जब वे खाना खा रहे थे, तभी किसी ने थाली में मरी हुई छिपकली देखी। इसके कुछ ही देर बाद कई बच्चों को उल्टी, सिरदर्द और पेटदर्द की शिकायत होने लगी। बच्चों की तबीयत बिगड़ते देख स्कूल में अफरातफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) चंदन कुमार विद्यालय पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस मंगवाया और सभी बीमार बच्चों को बांका सदर अस्पताल भिजवाया गया।

सदर अस्पताल में डॉ. शैलेश कुमार के नेतृत्व में चिकित्सकीय टीम ने बच्चों का तत्काल इलाज शुरू किया। फिलहाल सभी बच्चे सुरक्षित हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

इस घटना के बाद मिड-डे मील की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठे हैं। प्रखंड प्रशासन द्वारा मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। संबंधित रसोइयों और मिड-डे मील आपूर्तिकर्ता से भी पूछताछ की जा रही है।

स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है