रिपोर्ट- प्रिंस
बांका जिले में विधानसभा चुनाव को देखते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग स्थित समुखिया मोड़ चेक पोस्ट पर पुलिस ने एक व्यक्ति को भारी मात्रा में नगद राशि के साथ पकड़ा। जांच के दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने उसके पास से नोटों के बंडल बरामद किए, जिन्हें गिनने पर कुल राशि 1 लाख 40 हजार रुपये पाई गई।
पुलिस ने संदिग्ध परिस्थिति में मिले व्यक्ति को सदर थाना लाकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपना नाम दिलीप कुमार साव, निवासी विजयनगर, बांका बताया। दिलीप ने पुलिस को बताया कि वह सब्जी कारोबारी है और यह पैसा वह भागलपुर मंडी से सब्जी खरीदने के लिए लेकर जा रहा था।
सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि बरामद राशि को जब्त कर थाने में सनहा दर्ज किया गया है तथा पूरे मामले की सूचना वरीय पदाधिकारियों को भेजी गई है ताकि आगे की जांच की जा सके। पुलिस ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिलेभर में चेकिंग अभियान और सख्त किया गया है ताकि किसी भी तरह के अवैध धन के उपयोग को रोका जा सके।
इस कार्रवाई में मजिस्ट्रेट संजय कुमार, एसआई शिवनारायण कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे। पुलिस अब इस रकम के स्रोत और वास्तविक उपयोग की जांच कर रही है।



