खैरा मोड़ के पास 18 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बाइक भी जब्त

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

 

अमरपुर-बांका मुख्य मार्ग पर खैरा मोड़ के समीप पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देसी महुआ शराब की बड़ी खेप के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों तस्कर आपस में सगे भाई हैं।

अमरपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार दोपहर करीब 3 बजे गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी। छापेमारी के दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देख भागने लगे। संदेह के आधार पर पीछा कर दोनों को पहाड़ी की ओर से गिरफ्तार किया गया।

तलाशी के दौरान उनके पास से 18 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की गई। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर ली गई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान निर्मल मरांडी एवं प्रधान मरांडी, दोनों निवासी कदुआ बाड़ी, जिला बांका के रूप में की गई है।दोनों आरोपियों को शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया है।