ट्रेन में सवार कुत्ता के कारण रक्सौल स्टेशन पर 35 मिनट रुकी रही ट्रेन,विभाग के निर्देश पर कुत्ता को भेजा गया दरभंगा,ट्रैन में सवार कुत्ता ने एक यात्री को किया जख्मी।।रक्सौल रेलवे स्टेशन पर एक अजीबो गरीब मामला देखनो को मिला जहां एक कुत्ता के कारण करीब 35 मिनट तक ट्रेन रुकी रही।।सूचना पर पहुँचे स्टेशन के कर्मियों के सूझबूझ एवं वरीय अधिकारियों के निर्देश पर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।मामला रक्सौल -समस्तीपुर 55578 सवारी गाड़ी का है। जहां ट्रेन मैनेजर के बोगी के बगल के महिला बोगी संख्या 051165/C में एक पालतू कुत्ते को जंजीर के साथ सीट में बांध दिया गया था।
जिससे बोगी में सवार यात्रियों में खलबली मच गयी।
यात्री कुत्ते के डर से नीचे उतर गये। इस दौरान कुत्ते के हमले में एक यात्री की जख्मी होने की सूचना भी है।ट्रेन मैनेजर की सूचना पर पहुँचे स्टेशन कर्मियों एवं आरपीएफ ने पूरा मामला देखकर वरीय अधिकारियों को बताया अधिकारियों के निर्देश पर महिला बोगी को रेल कर्मियों द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी कर सील कर दिया गया।जिसके बाद ट्रेन को आठ बजे आगे के लिए रवाना किया गया। इस प्रक्रिया के दौरान सवारी गाड़ी स्टेशन परिसर में करीब 35 मिनट तक डिटेन हुई।
सूत्रों के अनुसार समस्तीपुर मंडल के डीआरएम ज्योति प्रकाश ने कुत्ते को आरपीएफ दरभंगा के द्वारा एनिमल वेलफेयर बोर्ड को सुपुर्द किया है।