डेक्स रिपोर्ट-बांका
बांका के रजौन में अखिल भारतीय धानुक उत्थान महासंघ के तत्वावधान में शनिवार को रजौन स्थित टिंकू सिंह विवाह भवन में अमर शहीद रामफल मंडल का शहादत दिवस समारोह बड़े ही भावपूर्ण वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया संघ अध्यक्ष सह मुखिया मृत्युंजय कुमार ने की, जबकि मंच संचालन अजीत कुमार एवं पप्पू मंडल ने किया।
इस अवसर पर धोरैया विधानसभा के पूर्व विधायक मनीष कुमार और जदयू जिला अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समारोह में महासंघ से जुड़े सैकड़ों लोग जुटे। सभी ने शहीद रामफल मंडल के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और “शहीद रामफल अमर रहें” के नारों से पूरा भवन गूंज उठा।
समारोह में वक्ताओं ने शहीद रामफल मंडल के जीवन और उनके बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। पूर्व विधायक मनीष कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में फांसी का फंदा हंसते-हंसते स्वीकार करने वाले अमर शहीद रामफल मंडल को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे सदैव मातृभूमि की रक्षा और बलिदान के प्रतीक रहेंगे। उन्होंने रजौन की धरती पर शहीद रामफल मंडल की प्रतिमा स्थापित करने का वादा किया।
इस मौके पर धानुक समाज के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि वे हर हाल में मनीष कुमार के साथ खड़े हैं। समाज के लोगों ने वादा किया कि उनका एक-एक वोट मनीष कुमार को जाएगा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करेगा।
मुखिया संघ अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने भी कहा कि रामफल मंडल समाज के गौरव हैं और उनके आदर्शों को नई पीढ़ी को आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने भी प्रतिमा अनावरण की घोषणा का समर्थन करते हुए समाज की ओर से मनीष कुमार को पूर्ण समर्थन देने की बात कही।
महासंघ के जिला अध्यक्ष सदानंद सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, पैक्स अध्यक्ष सूरज कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।