बांका के बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत चरैया गांव में शनिवार की शाम दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के ही अनिल सिंह की 12 वर्षीय पुत्री गायत्री कुमारी की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार गायत्री अपने मवेशियों को चराने के लिए गांव स्थित बहियार में गई थी। इसी दौरान हल्की बारिश के बीच अचानक तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरी। गायत्री इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के किसान और परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत बेलहर अस्पताल ले गए। हालांकि डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल परिसर में ही परिजनों का चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया।
घटना की सूचना पर बेलहर थाना अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे और कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम रविवार को कराया जाएगा। वहीं, बेलहर अंचल अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि गायत्री पढ़ाई में अच्छी थी और परिवार की बड़ी संतान होने के नाते घर के कामों में भी हाथ बंटाती थी। उसकी अचानक मौत से गांव में गहरा सन्नाटा पसरा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से परिवार को शीघ्र सहायता दिलाने की मांग की है।
आकाशीय बिजली से हुई इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीणों को सावधान किया है कि बारिश व गर्जन के समय खेतों में जाने से बचें और सुरक्षित स्थान पर शरण लें।