रिपोर्ट-चन्दन
दीपावली से पहले बांका जिले में सदर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक सक्रिय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चोरी की आधा दर्जन बाइक बरामद की है और पांच चोरों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को सदर थाना परिसर में एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने प्रेस वार्ता कर इस कार्रवाई की जानकारी दी।
एसपी वर्मा ने बताया कि हाल के दिनों में शहर से लगातार बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं। इसे गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें एसडीपीओ अमर विश्वास व सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार शामिल थे। टीम ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया।
इस दौरान बंधुआ कुरावा गांव निवासी मिथिलेश यादव को एक चोरी की अपाचे बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम बताए। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने लाडोमाटी गांव के अर्जुन कुमार यादव, जमदाहा गोरबामारण गांव के अंकज कुमार, जमदाहा के अमित कुमार और बाबूपुर के दिलीप यादव को भी गिरफ्तार किया।
पुलिस ने इनके पास से कुल 6 चोरी की बाइक बरामद की हैं, जिनमें 2 अपाचे, 1 पैशन प्लस, 1 सुपर स्प्लेंडर, 1 हीरो स्प्लेंडर और 2 ग्लैमर बाइक शामिल हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
छापेमारी टीम में पुअनि ब्रजेश कुमार, सुनील कुमार, धर्मेंद्र कुमार, जीबु कुमार, रंतेज भारती और राहुल कुमार शामिल थे। पुलिस की इस कार्रवाई से शहरवासियों ने राहत की सांस ली है।



