76वां वन महोत्सव-2025: बांका में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

बांका में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्त विभाग, बिहार के तत्वावधान में 76वां वन महोत्सव-2025 के अंतर्गत बांका जिले में जिलास्तरीय समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आर.एम.के. स्कूल, बांका में आयोजित हुआ, जिसका शुभारंभ जिला पदाधिकारी श्री नवदीप शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत जिला पदाधिकारी ने विद्यालय परिसर में पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। समारोह में विद्यालय के छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही, पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें छात्रों, शिक्षकों और आम नागरिकों ने भाग लिया।

जिला पदाधिकारी श्री नवदीप शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा, “हम सब मिलकर वृक्ष लगाएँ, इस धरती को स्वर्ग बनाएँ; स्वच्छ बने आकाश हमारा, प्रदूषण मुक्त हो देश हमारा।” उन्होंने सभी नागरिकों से वृक्षारोपण को एक जनआंदोलन बनाने की अपील की और पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।

 

इस कार्यक्रम में वन प्रमंडल पदाधिकारी, बांका सहित अन्य पदाधिकारी, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे। आयोजन का उद्देश्य जनमानस में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना तथा हरित भविष्य की ओर सार्थक कदम बढ़ाना रहा।