डेक्स रिपोर्ट- पटना
जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के केनी पुल के पास गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। नदी किनारे रील बनाने पहुंचे नौ युवक अचानक गहरे पानी में डूब गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक मोबाइल से वीडियो बना रहे थे। इसी दौरान कुछ युवक गहराई में चले गए। उन्हें बचाने के लिए साथी भी नदी में उतरे, लेकिन तेज बहाव में सभी फंसते चले गए। बुधवार से लगातार पानी बढ़ने और तेज धार होने की वजह से हालात और बिगड़ गए। देखते ही देखते सभी नौ युवक डूब गए।
स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला। इनमें से तीन की हालत सामान्य बताई जा रही है। जबकि छह गंभीर रूप से घायल युवकों को पहले खिजरसराय अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
अंचलाधिकारी केशव आनंद ने बताया कि गंभीर रूप से घायल युवकों की पहचान तौसीफ, आसिफ, शाहीद, जैन, सुफियान और साजिद के रूप में हुई है। शेष तीन युवक सुरक्षित हैं और उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस जगह पर अक्सर युवक नहाने और वीडियो बनाने पहुंचते हैं, लेकिन पानी गहरा होने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसके बावजूद कोई रोक-टोक नहीं होती। अचानक हुए इस हादसे से पूरे इलाके में मातम पसर गया है।



