बौंसी प्रखंड में 90 हजार रुपये की झपटमारी, महिला बनी शिकार

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

डेक्स रिपोटबांका

बांका बौंसी प्रखंड क्षेत्र में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला मंगलवार दोपहर का है, जब अपराधियों ने दिनदहाड़े एक महिला से 90 हजार रुपये से भरा थैला छीनकर फरार हो गये। पीड़िता ने बौंसी थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

 

मिली जानकारी के अनुसार, सिरायं गांव निवासी गौतम कुमार साह की पत्नी अंकिता देवी अपनी सास रेणु देवी के साथ यूको बैंक से 90 हजार रुपये की निकासी कर टोटो से घर लौट रही थीं। बताया गया कि यह राशि प्रधानमंत्री आवास योजना की थी। दोपहर करीब ढाई बजे जैसे ही वह गांव स्थित मध्य विद्यालय के पास पहुंचीं, तभी बाइक पर सवार दो युवक झपट्टा मारकर रुपये से भरा थैला छीनकर फरार हो गये। अचानक हुई इस वारदात से महिला घबराकर शोर मचाने लगी, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे।

 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। पीड़िता ने बताया कि वह झपटमार की पहचान नहीं कर सकी। मामले को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठा रहे हैं।

 

इधर, घटना पर पूछे जाने पर एसडीपीओ कुमारी अर्चना ने बताया कि पुलिस को मामले की जानकारी मिल चुकी है और इसकी गहन जांच की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही झपटमारों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

इस वारदात ने एक बार फिर बौंसी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं।

 

 

 

 

 

छठ पूजा शुभकामनाएँ
Advertisement