रिपोर्ट-निवास कुमार सिंह
बांका के शंभुगंज थाना क्षेत्र के पैदापुर गांव में गुरुवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां स्नान करने गए 10 वर्षीय छात्र की तालाब में डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान घनश्याम मांझी के पुत्र रमेश कुमार के रूप में हुई है। रमेश कुमार गांव के ही एक सरकारी विद्यालय में वर्ग द्वितीय का छात्र था। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार की दोपहर रमेश कुमार अपने तीन साथियों के साथ गांव के समीप स्थित तालाब में स्नान करने गया था। सभी बच्चे पहले उथले पानी में खेलते रहे, लेकिन इसी दौरान रमेश अनजाने में गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। साथ में मौजूद तीन अन्य बच्चे किसी तरह बाहर निकल आए और शोर मचाया। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और रमेश को बचाने की कोशिश की, लेकिन जब तक उसे तालाब से बाहर निकाला गया, तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।
ग्रामीणों ने बताया कि रमेश अपने परिवार का इकलौता बेटा था और चार बहनों में सबसे छोटा था। परिवार में वह सबका दुलारा था। रमेश अक्सर अपने दोस्तों के साथ इसी तालाब में स्नान करने जाया करता था, लेकिन इस बार यह उसके जीवन का आखिरी स्नान साबित हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। परिजनों के विलाप से माहौल गमगीन हो गया। मृतक की मां यशोदा देवी और पिता घनश्याम मांझी का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंच रहे हैं।
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद शंभुगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हादसा स्नान के दौरान डूबने का मामला प्रतीत होता है।
वहीं, जिला जदयू उपाध्यक्ष राजीव रंजन भी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। उन्होंने प्रशासन से परिवार को शीघ्र आर्थिक सहायता देने की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया कि तालाब काफी गहरा है और पहले भी कई बार बच्चे वहां स्नान करते हुए फिसल चुके हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि तालाब के चारों ओर सुरक्षा के इंतज़ाम किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाएं दोबारा न हों। इस हादसे ने पूरे पैदापुर गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है।



