बांका में भागलपुर–हंसडीहा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को एक अजीब नजारा देखने को मिला, जब सड़क पर गिरीं मछलियों को लूटने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। घटना बौंसी ब्लॉक गेट के पास की है। बताया जा रहा है कि मछली लदा वाहन गुजर रहा था, तभी ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाया। गाड़ी थोड़ी अनियंत्रित हुई और वाहन पर लदी मछलियां सड़क पर बिखर गईं।
सड़क पर गिरते ही छोटे आकार की मछलियां इधर-उधर छटपटाने लगीं। यह देख आसपास मौजूद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। कुछ लोग बर्तन लेकर पहुंचे तो कुछ बोरे में मछलियां भरने लगे। देखते ही देखते पूरा रोड मछली लूटने वालों से भर गया। माहौल ऐसा था कि हर कोई किसी भी तरह से अधिक से अधिक मछली ले जाना चाहता था।
घटना की जानकारी मिलने पर आस-पास के गांवों के लोग भी मौके पर पहुंच गए। लोगों ने वाहन मालिक या चालक की परवाह किए बिना मछलियां समेट लीं और अपने घरों की ओर रवाना हो गए। देखते ही देखते पूरा सामान सड़क से गायब हो गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं आए दिन देखने को मिलती हैं, जब परिवहन के दौरान अनियंत्रित वाहन से सामान गिर जाता है और लोग उसे लूट ले जाते हैं। इस घटना ने राहगीरों को भी कुछ देर तक परेशानी में डाल दिया, क्योंकि सड़क पूरी तरह भीड़ से जाम हो गई थी।