रिपोर्ट-चन्दन कुमार
बांका जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत बामदेव बाजार में गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। स्थानीय निवासी उमेश पासवान के घर में गैस सिलेंडर लीकेज से भीषण आग लग गई, जिससे देखते ही देखते पूरा घर जलकर राख हो गया। घटना के समय घर में मौजूद सभी सदस्य किसी तरह जान बचाकर बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन गृहस्वामी उमेश पासवान आग बुझाने के प्रयास में झुलस गए और उनके दोनों पैर जल गए।
आग लगते ही पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। पड़ोसियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में पूरा घर आग की चपेट में आ गया। सूचना मिलते ही रजौन थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक घर में रखा सारा सामान जैसे कपड़े, भोजन सामग्री, बर्तन आदि पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुके थे।
इस दुर्घटना में उमेश पासवान का पूरा परिवार बेघर हो गया है। आस-पास के लोग पीड़ित परिवार की मदद में लगे हुए हैं और उन्हें अस्थायी सहायता प्रदान कर रहे हैं।
इधर रजौन अंचलाधिकारी कुमारी सुषमा ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को मौके पर भेज कर क्षति का आकलन कराया जा रहा है। जांच के बाद सरकारी मुआवजा प्रदान किया जाएगा। प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द राहत देने का आश्वासन दिया गया है।
यह हादसा ना केवल उमेश पासवान के परिवार के लिए बल्कि पूरे इलाके के लिए एक चेतावनी है कि गैस सिलेंडर का उपयोग सावधानीपूर्वक किया जाए।



