रिपोर्ट- चन्दन
बिहार के सहरसा शहर के वीर कुंवर सिंह चौक पर शनिवार देर रात भीषण आग लगने से तीन दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते तीनों दुकानों में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। प्रभावित दुकानों में एक मुर्गा दुकान, एक कंप्यूटर की दुकान और एक अन्य किराना या जनरल स्टोर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात लगभग 2 बजे अचानक दुकानों से धुआं उठता देखा गया। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकानों में रखा सारा सामान जल चुका था।
स्थानीय लोगों की माने तो आग लगने की शुरुआत कंप्यूटर दुकान से हुई, जो तेजी से बगल की दुकानों तक फैल गई। सौभाग्यवश कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन आर्थिक नुकसान काफी बड़ा बताया जा रहा है। प्रभावित दुकानदारों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या किसी तकनीकी खराबी के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। इस हादसे ने एक बार फिर से शहर में अग्निशमन व्यवस्था की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।



