छठ पूजा के दौरान दर्दनाक हादसा तालाब में डूबी पांच साल की बच्ची, गांव में मातम

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

रिपोर्ट- अनूप कुमार

बांका जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव में मंगलवार को छठ महापर्व के दौरान एक हृदयविदारक हादसा हो गया। गांव के निवासी रोहित सिंह की पांच वर्षीय पुत्री लाड़ो कुमारी की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब लाड़ो अपनी मां और अन्य परिजनों के साथ गांव के महादेव तालाब पर छठ पूजा का आयोजन देखने गई थी। पूजा स्थल पर भारी भीड़ जुटी हुई थी। इसी दौरान अचानक लाड़ो का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई। शोरगुल और भीड़ के कारण किसी ने उसे डूबते हुए नहीं देखा।

 

कुछ देर बाद जब बच्ची आसपास नहीं दिखी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। काफी तलाश के बाद जब बच्ची का पता नहीं चला तो ग्रामीणों ने तालाब में खोजबीन शुरू की। कुछ समय बाद बच्ची का शव तालाब के अंदर से बरामद हुआ। मासूम की मौत की खबर फैलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। लाड़ो की मां और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे गांव में शोक और सन्नाटा पसर गया है।

 

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष महेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि महादेव तालाब में छठ पूजा के दौरान लापरवाही से यह दर्दनाक हादसा हुआ है।

 

इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। लोग कहते हैं कि जहां श्रद्धा और उत्साह का माहौल था, वहीं यह हादसा एक परिवार के लिए गहरे दुख का कारण बन गया।

छठ पूजा शुभकामनाएँ
Advertisement