तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने बांका-बेलहर मार्ग किया जाम

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

रिपोर्ट-राजीव कुमार

बांका जिले के फुल्लीडूमर थाना क्षेत्र में बुधवार की संध्या एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बांका-बेलहर मुख्य मार्ग के केड़िया के पास हुई, जहां पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गेड़ाटीकर गांव निवासी गेनालाल यादव के 27 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि अजीत किसी कार्य से बांका गया हुआ था और लौटते समय यह हादसा हुआ।

 

घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने बांका-बेलहर मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया। सड़क जाम होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह ठप हो गया। सूचना पर फुल्लीडूमर थानाध्यक्ष गुलशन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सड़क जाम हटाया जा सका।

 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 

मृतक अजीत तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके परिवार में पत्नी पूजा देवी और डेढ़ वर्ष की एक पुत्री है। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है। अजीत की पत्नी बेसुध होकर रोती रही और बार-बार यही कहती रही — “अब बच्चे का पालन-पोषण कैसे होगा।” ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

छठ पूजा शुभकामनाएँ
Advertisement