पटना डेस्क; खबर सहरसा से है जहां सौरबाजार थाना क्षेत्र के दुहबी गांव निवासी संजय ठाकुर की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने काशनगर बाजार स्थित चिकित्सक डॉ. वी. कुमार उर्फ डॉ. मुकेश पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।
परिजनों के अनुसार बीमार संजय ठाकुर को इलाज के लिए उक्त चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने पर चिकित्सक ने मरीज को बेहतर इलाज के लिए उच्च केंद्र रेफर करने के बजाय सिटी स्कैन कराने भेज दिया। इसी क्रम में मरीज की मौत हो गई।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि मौत के बाद चिकित्सक ने किसी प्रकार की संवेदना प्रकट नहीं की बल्कि प्रलोभन देकर मामले को दबाने का प्रयास किया। परिजनों के इंकार करने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बांका
बांका
बांका
बिहार