रिपोर्ट- चन्दन कुमार
बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पवई गांव स्थित महादेवा पोखर में छठ पूजा की तैयारी के दौरान बुधवार को एक 17 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान पवई निवासी महादेव शर्मा के पुत्र इंद्रदेव कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, इंद्रदेव छठ पूजा के लिए घाट की सफाई करने महादेवा पोखर गया था। घाट की सफाई के बाद वह नहाने के लिए पोखर में उतर गया, जहां गहराई का अंदाजा न लग पाने के कारण वह डूब गया।
घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने काफी प्रयास कर उसे पोखर से बाहर निकाला और तत्काल अमरपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डॉ. सुनील कुमार चौधरी ने प्राथमिक जांच के बाद इंद्रदेव को मृत घोषित कर दिया।
बेटे की मौत से दुखी परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में देरी का आरोप लगाया और अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। स्थिति को बिगड़ते देख अस्पताल प्रभारी ने अमरपुर थाना को सूचना दी। सूचना मिलते ही अमरपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। किशोर की असामयिक मौत से इलाके में मातम पसरा हुआ है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। छठ जैसे पावन पर्व की तैयारी के दौरान हुए इस हादसे ने परिजनों के साथ-साथ पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है।



