नालंदा। पटना से अपहृत एक छात्र को नालंदा पुलिस ने महज तीन घंटे में सकुशल बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस दौरान पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को हथियार और कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। अपराधी छात्र को बंधक बनाकर 10 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे थे।
सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे लहेरी थाने को सूचना मिली कि धनबाद निवासी आदित्य सिंह (19 वर्ष), जो पटना में कोचिंग करता है, का अपहरण कर लिया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और तकनीकी निगरानी व खुफिया तंत्र के सहारे छात्र का लोकेशन बड़ी पहाड़ी इलाके में ट्रेस किया गया।
करीब 4 बजे पुलिस टीम ने दिनेश प्रसाद के घर पर धावा बोला और अंदर से तीनों अपराधियों को हथियार सहित दबोच लिया। मौके से दो पिस्टल, तीन मैगजीन, 10 कारतूस, चार मोबाइल, एक टैब और 45 हजार रुपये नकद बरामद किए गए।
गिरफ्तार आरोपियों में दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा गांव निवासी हिमांशु उर्फ गोपी सिंह, एकंगरसराय के कुंदन कुमार और जहानाबाद के सोनू कुमार शामिल हैं। छापेमारी टीम का नेतृत्व लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने किया, जिसमें दारोगा सर्वेश कुमार और क्यूआरटी टीम भी शामिल थी।