फिल्मी एक्शन के तरह एक्सीडेंट; हादसे के बाद बाइक आंगन में गिरी, जानिए मौत की आंकड़ा

Photo of author

By News Desk

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

पटना डेस्क; बिहार के मुजफ्फरपुर-दरभंगा पुरानी सड़क पर रविवार की देर शाम बड़ा हादसा हो गया। कर्णपुर बोचहां निषाद द्वार के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक बाइक सवार पास के घर के आंगन में जा गिरा। मौके पर अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने आनन-फानन दोनों घायलों को उठाकर इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा।

घटना में घायल हुए चालकों की पहचान इस प्रकार है—

• भाग्यनारायण राय (32 वर्ष), पिता शिवबालक राय, निवासी बोरवारा, उनसर पंचायत, बोचहां।

• अरुण कुमार, पिता लखिंद्र सहनी, निवासी पटियाशा पंचायत, गरहा थाना क्षेत्र।

लोगों के अनुसार, अरुण कुमार मझौली से पटियाशा लौट रहे थे और भाग्यनारायण राय बोचहां से अपने घर जा रहे थे। दोनों की बाइक तेज रफ्तार में थी और आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों का हाथ और पैर फ्रैक्चर हो गया है। दोनों की हालत नाजुक होने पर परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए।

वहीं, बोचहां पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बाइकों को जब्त कर थाने ले गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि घायलों का इलाज कराया जा रहा है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

Published By – Swati Kashyap