रिपोर्ट-चंदन
बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र के धौरी गांव में एक युवक द्वारा अपनी पत्नी और पुत्र को भगा ले जाने तथा विरोध करने पर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। गांव के ही महेंद्र दास ने बेलहर थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के रामदास पर उसकी पत्नी और दो वर्षीय पुत्र को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है।
महेंद्र दास ने आवेदन में बताया कि वह अपने भाई के इलाज के लिए अस्पताल गया था। इसी दौरान उसकी पत्नी अंजू देवी घर में रखे करीब एक लाख रुपये मूल्य के जेवर और 25 हजार रुपये नकद लेकर बिना किसी को कुछ बताए अपने दो साल के बेटे के साथ घर से चली गई।
महेंद्र का आरोप है कि जब वह इलाज करवा कर घर लौटा, तो पत्नी और बेटा दोनों नदारद थे। खोजबीन के बाद जानकारी मिली कि गांव का ही रामदास उन्हें लेकर फरार हो गया है। जब वह रामदास के घर गया और पूछताछ की, तो उसके परिजनों ने बताया कि एक-दो दिन में पत्नी और बच्चा वापस आ जाएंगे। लेकिन चार दिन बीतने के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली।
इसके बाद जब वह दोबारा रामदास के घर गया, तो वहां मौजूद भोला दास, पार्वती देवी, श्याम दास और निरंजन दास ने उसके साथ गाली-गलौज की और मारपीट कर दी। आरोप है कि उसे धमकी भी दी गई कि “जो करना है करो, तुम्हारी पत्नी नहीं लौटेगी।”
इस संबंध में बेलहर थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि महेंद्र दास के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।



