बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अमरपुर में प्रशासन सक्रिय, डिस्पैच सेंटर और पार्किंग स्थल का निरीक्षण

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

रिपोर्ट-चन्दन कुमार

बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के तहत आगामी 11 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को अपर समाहर्ता (एडीएम) अजीत कुमार ने अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए सीएमएस हाई स्कूल स्थित डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया।

 

निरीक्षण के दौरान अमरपुर बीडीओ प्रतीक राज, शंभुगंज बीडीओ नीतीश कुमार और भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता भी मौजूद रहे। बीडीओ प्रतीक राज ने बताया कि चुनाव सामग्री के भंडारण और वितरण के लिए सीएमएस हाई स्कूल को तैयार किया जा रहा है। यहां पांच कमरे चिन्हित किए गए हैं, जिनमें चुनाव सामग्री रखी जाएगी। इसके अतिरिक्त, एक अलग कमरे को ईवीएम कमिशनिंग के लिए आरक्षित किया गया है, जिसमें 12 से 16 टेबल लगाने की योजना है।

 

वहीं, वाहनों की पार्किंग के लिए शाहपुर हाई स्कूल को पार्किंग स्थल के रूप में चयनित किया गया है। यहां से अमरपुर विधानसभा के दोनों प्रखंड—अमरपुर एवं शंभुगंज—के लिए चुनाव सामग्री और मतदान कर्मियों को रवाना किया जाएगा।

 

चुनाव के दौरान वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु बल्लीकित्ता मैदान का भी निरीक्षण किया गया है। इस मैदान में कितने वाहन खड़े किए जा सकते हैं, इसका मूल्यांकन किया गया। साथ ही, ईवीएम डिस्पैच के लिए रूट चार्ट तैयार किया जा रहा है ताकि मतदान कर्मियों को सुगमता से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके।

 

प्रशासन का उद्देश्य है कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह से शांतिपूर्ण, पारदर्शी और सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो।

 

 

छठ पूजा शुभकामनाएँ
Advertisement