बेटे की हत्या कर पिता ने शव गंगा में बहाया; खौफनाक मर्डर मामले में पुलिस का खुलासा

Photo of author

By News Desk

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

बिहार के नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र में लापता युवक की तलाश ने एक खौफनाक सच उजागर कर दिया. पुलिस जांच में पता चला कि 23 वर्षीय पिंटू कुमार की हत्या उसके अपने पिता ने की है. हत्या का कारण—सौतेली मां से अश्लील हरकत का आरोप. हत्या के बाद शव को गंगा नदी में बहा दिया गया, जो अब तक बरामद नहीं हो सका है. मृतक पिंटू, बड़ी मुढ़ारी गांव के रहने वाले श्याम राम का बेटा था. श्याम राम फिलहाल दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है. उसकी पहली पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी, दूसरी पत्नी घर छोड़कर भाग गई. इसके बाद उसने तीसरी शादी नीलू देवी से की. पिंटू पहली पत्नी का बेटा था और गांव में सौतेली मां के साथ रह रहा था.

10 अगस्त की रात पिंटू पर आरोप है कि उसने नीलू देवी को जबरन किस किया. यह बात जब पिता को पता चली, तो उनका गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने पिंटू की जमकर पिटाई की और गमछा से गला घोंट दिया. पुलिस पूछताछ में श्याम राम ने हत्या कबूलते हुए बताया कि 11 अगस्त की अलसुबह अपने भाई शैलेंद्र राम और गांव के दीना साव के साथ मिलकर शव को एंबुलेंस में अथमलगोला (पटना) ले गया और वहां सबनीमा गांव के पास गंगा में फेंक दिया.

संपत्ति विवाद का नया मोड़

इस हत्याकांड के पीछे संपत्ति का विवाद भी सामने आ रहा है. मृतक के नाना और अन्य परिजनों का कहना है कि पहले भी श्याम राम पर अपनी पहली पत्नी और छोटे बेटे की हत्या का आरोप लग चुका है, जिसे उसने आत्महत्या बताकर टाल दिया था. उस समय पारिवारिक पंचायत में तय हुआ था कि फोरलेन किनारे की दो कट्ठा जमीन पिंटू के नाम होगी. लेकिन पिता ने बाद में यह जमीन अपनी तीसरी पत्नी के नाम करने का फैसला किया, जिसका पिंटू विरोध कर रहा था. परिजनों का मानना है कि इसी रंजिश में यह हत्या की गई.

हरनौत थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि पिता की निशानदेही पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. मुख्य आरोपी श्याम राम को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि फरार शैलेंद्र राम और दीना साव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. नीलू देवी का बयान कोर्ट में दर्ज कराया गया है.

Written by –Amarjeet Kumar