अमरपुर-बांका मुख्य पथ पर खेमीचक गांव के पास गुरुवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर कांवरिया टेंट में घुस गई, जिससे कुछ देर के लिए इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इस घटना में कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई और सभी लोग बाल-बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार बांका की ओर से तेज गति से आ रही थी। जैसे ही कार इंगलिशमोड़ चौक के समीप पहुंची, वह संतुलन खो बैठी और सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई।
टक्कर के बाद कार इधर-उधर घूमने लगी, जिससे उसका एक चक्का पंचर हो गया। इसके बावजूद चालक कार को तेज रफ्तार में भगाता रहा। इस दौरान एक टोटो और बाइक भी कार की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। कुछ दूरी पर कार का टायर फट गया और चक्का निकलकर अलग हो गया, जिससे गाड़ी नियंत्रण से बाहर हो गई और सीधे खेमीचक गांव में दिलीप उपाध्याय के घर के सामने लगे कांवरिया टेंट में जा घुसी।
घटना के बाद चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।