अमरपुर: शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक, 80% मतदान का लक्ष्य.

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

रिपोर्ट-चन्दन कुमार

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में एडीएम अजीत कुमार की अध्यक्षता में सेक्टर पदाधिकारियों की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में चुनाव की तैयारी, मतदाता जागरूकता और बूथ स्तरीय सुविधाओं को लेकर कई निर्देश दिए गए।

 

एडीएम अजीत कुमार ने कहा कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराना हम सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि ऐसे मतदान केंद्र, जहां अभी तक बेसिक सुविधाएं नहीं हैं, उन्हें तत्काल चिह्नित कर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे बूथों की स्थिति की नियमित निगरानी करें।

 

बैठक में यह भी बताया गया कि पिछली बार के विधानसभा और लोकसभा चुनावों में कुछ बूथों पर मतदान प्रतिशत बेहद कम रहा था। ऐसे बूथों पर इस बार विशेष रूप से SVEEP कार्यक्रम चलाकर मतदाताओं को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि इस बार मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो। एडीएम ने स्पष्ट कहा कि इस बार का लक्ष्य 80 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना है और इसे हर हाल में पूरा करना होगा।

 

इसके अलावा, वीवीएम-2 और वीवीएम-3 से जुड़ी रिपोर्ट सभी 21 सेक्टर पदाधिकारियों से मांगी गई है, जिसे समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

 

बैठक में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रतीक राज, शंभुगंज बीडीओ नीतीश कुमार, अमरपुर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अनुराग कुमार समेत सभी सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

 

छठ पूजा शुभकामनाएँ
Advertisement