डेक्स रिपोर्ट-बांका
बांका जिले के जोगडिया स्थित मंदार संकुल संघ में बुधवार को वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग 250 दीदियों ने भाग लिया और संगठन की वार्षिक गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में पिछले वर्ष किए गए कार्यों की समीक्षा की गई तथा आगामी वर्ष के लिए नई योजनाओं को अंतिम रूप दिया गया।

कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार, स्वास्थ्य पोषण प्रबंधक तपन बल, प्रबंधक अनुश्रवण एवं मूल्यांकन मोहम्मद आरफीन परवेज, प्रशिक्षण अधिकारी खुशबू कुमारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक कुमुद शंकर, क्षेत्रीय समन्वयक अपराजिता कुमारी, सामुदायिक समन्वयक प्रिया कुमारी और लेखापाल सुमित राज समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा संकुल संघ की अध्यक्षा रेखा देवी और अन्य पदाधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
सभा में उपस्थित दीदियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए संगठन की मजबूती पर बल दिया। उन्होंने सामूहिक प्रयासों से ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम में यह भी तय किया गया कि संकुल संघ की गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रशिक्षण एवं जागरूकता अभियानों को निरंतर जारी रखा जाएगा।
अधिकारियों ने कहा कि दीदियों के सामूहिक प्रयास से ही आत्मनिर्भरता का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। सभी प्रतिभागियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग किया। वार्षिक आम सभा के इस आयोजन से महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ा है और भविष्य की योजनाओं को लेकर नई ऊर्जा का संचार हुआ है।



