रिपोर्ट-चन्दन
बांका जिले में विधानसभा आम चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया जोर पकड़ रही है। मंगलवार को जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से कुल आठ उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र (एनआर) कटाया।
बांका विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी मनोज सिंह, धोरैया से राजद के उम्मीदवार एवं निवर्तमान विधायक भूदेव चौधरी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से अशोक दास, अमरपुर से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार रौशन कुमार सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार विवेकानंद मिश्रा व रितेश कुमार झा, बेलहर से जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार प्रो. ब्रजकिशोर पंडित एवं निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमार पासवान ने नामांकन शुल्क जमा कर नामांकन पत्र प्राप्त किया।
इन सभी प्रत्याशियों ने संबंधित निर्वाचन कार्यालय में पहुंचकर औपचारिकताएं पूरी कीं। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक कुल 18 उम्मीदवार एनआर काट चुके हैं। इससे पहले सोमवार को दस प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे थे।
प्रशासन की ओर से नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के साथ-साथ उम्मीदवारों को सुविधा देने हेतु अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं।
जैसे-जैसे नामांकन की अंतिम तिथि नजदीक आ रही है, उम्मीदवारों की सक्रियता बढ़ती नजर आ रही है।



