बांका। जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के बंशीपुर में गुरुवार को सुबह अज्ञात बदमाशों ने मदरसा प्रिंसिपल पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने उन पर लगातार छह बार चाकू से वार किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें रेफरल अस्पताल बौंसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें भागलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। वर्तमान में उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार घायल प्रिंसिपल बंशीपुर मदरसा में बच्चों को पढ़ाने के साथ वहीं पर रहते भी थे। वह सप्ताह में एक-दो दिन ही अपने घर, जो पंचवाड़ा थाना क्षेत्र में स्थित है, जाया करते थे। गुरुवार को सामान्य दिनों की तरह वे अपने मदरसा में ही मौजूद थे कि अचानक बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया।
इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि मदरसा प्रिंसिपल शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और लंबे समय से बच्चों को शिक्षा दे रहे थे। ऐसे में उन पर इस तरह का हमला चौंकाने वाला है।
बौंसी थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि आवेदन नहीं मिला है.