बांका में शराब पकड़ने की बड़ी कार्रवाई, 332 लीटर विदेशी शराब बरामद

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

 

बांका। शराबबंदी के बावजूद जिले में अवैध शराब कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले की उत्पाद विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने बीती रात दो अलग-अलग जगहों पर छापामारी कर बड़ी सफलता हासिल की है।

 

जानकारी के अनुसार, बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात लगभग 12:30 बजे रजौन थाना क्षेत्र के पुनसिया चौक के समीप गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद थाना बांका की टीम ने एक महिंद्रा नूवो स्पोर्ट वाहन से 197.640 लीटर विदेशी शराब बरामद की। वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और फरार स्वामी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

 

इसी क्रम में रात करीब 3:00 बजे बौंसी थाना क्षेत्र के भलजोर महानिपंध चेकपोस्ट पर जांच अभियान के दौरान एक टाटा अल्ट्रोज कार से 135 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। वाहन चालक यहां भी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

इसके अतिरिक्त, 03 सितंबर को की गई छापेमारी में शराब का सेवन कर रहे 14 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिले में लगातार हो रही कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।

 

पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन कराया जाएगा और अवैध कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।