डेक्स रिपोर्ट-बांका
बांका में रेशम मेरा अभिमान (एमआरएमए) अभियान के तहत रेशम तकनीकी सेवा केंद्र, भागलपुर की ओर से गुरुवार को शोभानपुर कटोरिया, अमरपुर में रेशम पोस्ट कोकून प्रौद्योगिकी पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, बांका (जिला नोडल अधिकारी एमआरएमए) के समन्वय में किया गया।
आयोजन में कुल 47 प्रतिभागियों ने सक्रिय भागीदारी की। मौके पर रेशम तकनीकी सेवा केंद्र, भागलपुर के वैज्ञानिक-सी एवं प्रभारी श्री त्रिपुरारी चौधरी ने सिल्क समग्र योजना के अंतर्गत रीलिंग व कताई मशीनों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने पारंपरिक विधियों की तुलना में आधुनिक तकनीकों को अधिक स्वास्थ्यकर, उत्पादक और आयवर्धक बताते हुए किसानों को नई तकनीक अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही बाजार की मांग के अनुसार उत्पादकता व विविधता बढ़ाने, रंगाई और परिष्करण योजनाओं (कैलेंडरिंग मशीन) के लाभ तथा क्लस्टर स्तर पर उनकी आवश्यकता पर भी जोर दिया। बेहतर समझ के लिए प्रतिभागियों को मशीनों का व्यावहारिक प्रदर्शन कराया गया।
कार्यक्रम में वैज्ञानिक-बी श्री आकाश शर्मा ने एमआरएमए अभियान का विस्तार से विवरण प्रस्तुत किया और सतत विकास व रोजगार सृजन के लिए नई तकनीक अपनाने पर बल दिया। वहीं, जीएम डीआईसी बांका के प्रतिनिधि श्री राजू कुमार सिन्हा एवं श्री धर्मेंद्र गौड़ भी उपस्थित रहे और इस पहल की सराहना की। उन्होंने प्रतिभागियों से कौशल विकास को बढ़ावा देने और आधुनिक तकनीक के जरिए रेशम उद्योग को मजबूत बनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली और प्रतिभागियों ने आधुनिक तकनीक से रेशम उत्पादन को बढ़ाने का संकल्प लिया।