बांका में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक, बाल श्रम और नशा मुक्ति पर जोर

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

डेक्स रिपोट -बांका

बांका। जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में सोमवार को जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बाल श्रम से बच्चों को मुक्त कराने, कचरा बीनने वाले बच्चों के पुनर्वास, अनाथ एवं बेसहारा बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने तथा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अभियान “एक युद्ध नशे के विरुद्ध” पर विशेष चर्चा की गई।

 

बैठक में बताया गया कि जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में प्रहरी क्लब की स्थापना कर दी गई है। जिला पदाधिकारी ने Scheduled H, H1 और X श्रेणी की दवाएं बेचने वाली दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा इनहेलेंट्स बेचने वाले दुकानदारों के साथ औषधि निरीक्षक की बैठक करने का निर्देश दिया। सड़क पर रहने वाले बच्चों और बाल श्रमिकों को rescue कर पुनर्वास कराने पर बल दिया गया।

 

परवरिश योजना की समीक्षा में सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई ने बताया कि जनवरी 2025 में 84 अनाथ बच्चों का सर्वे हुआ था, लेकिन अब तक केवल 9 बच्चों को ही लाभ मिल पाया है। जिला पदाधिकारी ने तीन दिनों के भीतर सभी लाभुकों का आवेदन भरकर अनुमोदन के लिए भेजने का आदेश दिया।

 

इसके अलावा Transgender Protection Cell की नियमित बैठक कराने, चाइल्ड हेल्पलाइन और बाल कल्याण समिति की गतिविधियों की समीक्षा करने तथा देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के मामले में पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

 

बैठक में सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ (ICDS), जिला कल्याण पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

 

छठ पूजा शुभकामनाएँ
Advertisement