बांका में छठ पूजा को लेकर बांका प्रशासन सतर्क डीएम-एसपी ने घाटों का किया निरीक्षण

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

रिपोर्ट-चन्दन कुमार

बांका में छठ पूजा की तैयारी को लेकर बांका जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। बुधवार दोपहर जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला और पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने तारा मंदिर छठ घाट, चांदन नदी छठ घाट समेत अन्य प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान नगर परिषद के सभापति बालमुकुंद सिंहा, एसडीएम राजकुमार, सीओ प्रियंका कुमारी और कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रा नंदन समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

डीएम ने तारा मंदिर घाट पर साफ-सफाई को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

इसके बाद चांदन नदी छठ घाट का निरीक्षण करते हुए डीएम ने विशेष साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव का निर्देश दिया। उन्होंने महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा।

 

प्रशासन की इस पहल से छठ व्रतियों में संतोष का माहौल है और पर्व को लेकर तैयारियां तेज़ हो गई हैं।

 

छठ पूजा शुभकामनाएँ
Advertisement