डेक्स रिपोर्ट– बांका
बांका। सबलपुर पंचायत के लोगों की वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी होने जा रही है। विक्रमपुर-बौंसी मुख्य सड़क पर सबलपुर और चंडीडीह के बीच स्थित सुखनिया नदी पर एक आधुनिक आरसीसी पुल बनाने की स्वीकृति सरकार ने दे दी है। करीब 14 करोड़ रुपये की लागत से इस पुल के साथ पहुंच पथ का भी निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना के पूरा होने पर क्षेत्र के हजारों लोगों को आवागमन की बड़ी सुविधा मिलेगी और ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
ग्रामीणों ने बताया कि अब तक पुल न होने के कारण उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। नदी पार करने के लिए उन्हें लंबा रास्ता तय करना पड़ता था। स्कूल, अस्पताल, बाजार या अन्य जरूरी कार्यों के लिए समय पर पहुंचना मुश्किल हो जाता था। बरसात के मौसम में स्थिति और भी गंभीर हो जाती थी, जब आवागमन लगभग ठप हो जाता था। पुल निर्माण की मंजूरी से अब लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
करीब 14 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह पुल उच्च गुणवत्ता वाली सामग्रियों से निर्मित होगा, ताकि यह मजबूत और टिकाऊ रहे। पुल के बन जाने से शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापारिक गतिविधियों तक लोगों की पहुंच आसान होगी। साथ ही, बरसात के दिनों में भी संपर्क बना रहेगा। यह परियोजना न केवल सुविधाजनक आवागमन का साधन बनेगी बल्कि स्थानीय लोगों की जीवनशैली और क्षेत्र के विकास में भी अहम भूमिका निभाएगी।
इस पुल से चंडीडीह, बेलटीकरी, कहारटोली, बजड़ा समेत कई गांवों के लगभग पांच से छह हजार लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। खराब सड़कों और पुल की कमी से जूझ रहे ग्रामीण अब उत्साहित हैं। उनका कहना है कि सरकार के इस फैसले से उनका जीवन काफी आसान हो जाएगा और बच्चों की पढ़ाई, बीमारों के इलाज तथा व्यापार-व्यवसाय में भी तेजी आएगी।
ग्रामीणों ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए जल्द से जल्द कार्य शुरू करने की मांग की है, ताकि वर्षों पुरानी समस्या का समाधान शीघ्र हो सके।