बांका एसपी ने मासिक क्राइम मीटिंग में दिए सख्त निर्देश

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

बांका,समाहरणालय सभागार में गुरुवार दोपहर एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा की अध्यक्षता में मासिक क्राइम मीटिंग आयोजित हुई। बैठक में जिले के सभी थानाध्यक्षों व वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

 

 

 

एसपी ने बैठक में स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक थाने में लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि लंबित मामलों में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने फरार चल रहे अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजने का आदेश दिया।

 

बैठक में एसपी ने लंबित कुर्की-जब्ती मामलों को भी तेजी से निपटाने पर जोर दिया। उन्होंने अवैध खनन, शराब तस्करों और कारोबारियों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया। साथ ही रात्रि गश्त के दौरान रोको-टोको अभियान को और प्रभावी बनाने की बात कही।

 

दुर्गा पूजा को लेकर उन्होंने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखने और 107 की कार्रवाई समय पर करने की हिदायत दी।

 

एसपी वर्मा ने कहा कि पुलिस की सख्ती और तत्परता से ही अपराध नियंत्रण संभव है। सभी थानाध्यक्ष अपनी जिम्मेदारी गंभीरता से निभाएं ताकि जिले में अपराध और अव्यवस्था पर अंकुश लगाया जा सके।