बांका टाउन थाना में दर्ज गुंडा पंजी अपराधियों की परेड, सुधरने की दी हिदायत

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

डेक्स रिपोर्ट-बांका

बांका में रविवार को बांका टाउन थाना परिसर में थाने के गुंडा पंजी में दर्ज अपराधियों की परेड कराई गई। इस दौरान थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि ऐसे लोग जिनके नाम पुलिस अभिलेख में गुंडा पंजी के अंतर्गत दर्ज हैं, उन्हें थाने बुलाकर शपथ दिलाई जाती है कि वे आपराधिक गतिविधियों से दूर रहें और समाज की मुख्यधारा से जुड़ें।

 

परेड में आदतन शराबी, अवैध शराब कारोबारी, तस्कर, महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले, उपद्रवी, चोर, छिनतई करने वाले, जुआरी व लुटेरे शामिल रहे। थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि सभी को सुधरने का अवसर दिया जा रहा है। साथ ही इन्हें समय-समय पर थाने में उपस्थित होकर हाजिरी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है।

 

उन्होंने कहा कि पुलिस गुप्त रूप से इनकी गतिविधियों पर पैनी निगाह रखेगी और किसी भी संदिग्ध हरकत की सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति पुनः अपराध में संलिप्त पाया जाता है तो उस पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

इस कदम का उद्देश्य क्षेत्र में शांति और विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना है। मौके पर थाना के एसआई ब्रजकिशोर सिंह समेत कई अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे