बांका के फरार अपराधी जगदंबी पंजीयारा गिरफ्तार, 25 हजार का इनाम था घोषित

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

डेक्स रिपोट-बांका

बांका पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता मिली जब लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी जगदंबी पंजीयारा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान के तहत फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के ग्राम नगरडीह निवासी शिवनंदन पंजीयारा का पुत्र, 45 वर्षीय जगदंबी पंजीयारा को पुलिस टीम ने धर दबोचा।

 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी पर पिछले दस वर्षों में हत्या, आर्म्स एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम समेत सात संगीन मामले दर्ज थे। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। लंबे समय से फरार रहने के कारण इलाके में उसकी दहशत बनी हुई थी।

 

इस सफल छापेमारी अभियान में फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष गुलशन कुमार, एसआई शरद श्रीवास्तव, एएसआई अमीर कुमार मालाकार, एएसआई प्रमोद कुमार और चौकीदार दीप नारायण पासवान सक्रिय रूप से शामिल रहे।

 

पुलिस अधीक्षक ने इस उपलब्धि पर संतोष जताते हुए गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। वहीं, गिरफ्तारी से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है क्योंकि लंबे समय से जगदंबी पंजीयारा पुलिस की पकड़ से बाहर था।

 

 

छठ पूजा शुभकामनाएँ
Advertisement