बांका के गुलनी खेल मैदान पर जलजमाव से नाराज छात्र-खिलाड़ियों ने बीडीओ को दिया ज्ञापन.

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

रिपोट- निवास कुमार सिंह (शम्भूगंज)

बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड के गुलनी पंचायत स्थित खेल मैदान पर लंबे समय से जलजमाव की समस्या बनी हुई है। इसी को लेकर सोमवार को चार दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं व खिलाड़ियों ने प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। बीडीओ के कार्यालय में मौजूद न रहने से आक्रोश और बढ़ गया और प्रदर्शनकारियों ने परिसर में नारेबाजी शुरू कर दी।

प्रदर्शन कर रहे राहुल कुमार, शिवम कुमार, आदित्य कुमार, बादल कुमार, मनीष कुमार, शुभम कुमार सहित अन्य युवाओं ने बताया कि गुलनी उच्च विद्यालय के पास स्थित यही एकमात्र खेल मैदान है, जहां छात्र-छात्राओं से लेकर गांव के खिलाड़ी अभ्यास करते हैं। लेकिन चार-पांच वर्षों से मैदान में समुचित जल निकासी व्यवस्था नहीं होने के कारण हर साल जुलाई से दिसंबर तक यहां पानी भर जाता है। इस दौरान न तो खेलकूद हो पाता है और न ही लोग पैदल चल पाते हैं।

युवाओं ने कहा कि खराब मैदान के कारण बच्चों की प्रतिभा दब रही है और युवाओं के भविष्य पर असर पड़ रहा है। गांव में सेना भर्ती की परंपरा रही है, लेकिन खेल मैदान की जर्जर स्थिति से युवाओं की तैयारी प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कई वर्षों से जनप्रतिनिधि और प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद केवल आश्वासन मिला, समाधान नहीं।

 

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मैदान का समतलीकरण व जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। वहीं, बीडीओ नीतीश कुमार ने कहा कि युवाओं की शिकायत गंभीर है और उनका ज्ञापन जिला प्रशासन को भेजा जाएगा।

 

स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई कि प्रशासन जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाएगा ताकि बच्चों और खिलाड़ियों का भविष्य सुरक्षित हो सके।