बेलहर विधायक मनोज यादव का सांसद पुत्र पर हमला, कहा – “जिसे अपना घर नहीं पता, वो क्या चुनाव लड़ेगा”

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

रिपोर्ट-चन्दन कुमार

बेलहर विधानसभा सीट से जदयू विधायक मनोज यादव ने शुक्रवार को पटना से लौटने के बाद बांका सांसद गिरधारी यादव के पुत्र चाणक्य प्रकाश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “जिस व्यक्ति को अभी तक यह भी नहीं पता कि उसका घर कहां है, वह बेलहर से चुनाव क्या लड़ेगा?”

विधायक का यह बयान उस वायरल वीडियो के बाद आया है जिसमें सांसद पुत्र प्रकाश यह कहते नजर आ रहे हैं कि “मेरा घर बेलहर जिला में पड़ता है”। जबकि बेलहर एक प्रखंड है, न कि जिला। विधायक ने इसे “बेलहर की जनता की समझ का अपमान” बताते हुए सांसद पुत्र की तैयारी और समझ पर सवाल उठाए।

 

मनोज यादव ने आरोप लगाया कि सांसद का पुत्र अपने पिता के नाम और रसूख का इस्तेमाल करके बेलहर से चुनावी मैदान में उतरने की कोशिश कर रहा है, जबकि उसे स्थानीय भूगोल और जनमानस की कोई जानकारी नहीं है।

 

उन्होंने सांसद गिरधारी यादव को भी निशाने पर लेते हुए कहा –

 

> “आप 30 साल से बांका के सांसद हैं। यदि आपने जिले के विकास के नाम पर कोई भी ठोस उपलब्धि दी हो, तो मैं उसे सुनने के लिए तैयार हूं।” मनोज यादव.

 

विधायक ने गिरधारी यादव पर जमीन कब्जाने, पैसे कमाने, ठेकेदारी और धमकी देने जैसे आरोप भी लगाए। उन्होंने दावा किया कि सांसद का मकसद सिर्फ मनोज यादव को हराना है, चाहे इसके लिए उन्हें किसी भी हद तक क्यों न जाना पड़े।

 

विधायक मनोज यादव ने कहा कि इस बार बेलहर की जनता पूरी तरह से जागरूक है और उन्होंने ठान लिया है कि “मनोज यादव को ही जिताना है।” उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार वे करीब 50 हजार वोटों से चुनाव जीतेंगे।

छठ पूजा शुभकामनाएँ
Advertisement