चांदन में बेलहर विधायक मनोज यादव ने 3 करोड़ 30 लाख की योजनाओं का किया शिलान्यास, जनता से किया संवाद

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

रिपोट-चन्दन कुमार

बांका जिला के बेलहर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोज यादव ने रविवार को चांदन प्रखंड क्षेत्र में कुल 3 करोड़ 30 लाख रुपये की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बेलहर क्षेत्र में अब विकास की गंगा बह रही है, जो कभी पिछड़ेपन का प्रतीक था।

 

कार्यक्रम के दौरान विधायक ने ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सिलजोरी पंचायत के भनरा मध्य विद्यालय से विश्वाटील तक लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सवा दो किलोमीटर लंबी सड़क योजना का शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने विधायक निधि से लगभग 30 लाख रुपये की लागत से कई अन्य योजनाओं का शुभारंभ किया। इनमें कोरिया पंचायत के पुझार टोला भोरा बाजार में सार्वजनिक चबूतरा निर्माण, गौरीपुर पंचायत के बघवा आदिवासी टोला में सामुदायिक भवन निर्माण, तथा सिलजोरी पंचायत के पेलवा महादलित टोला में सार्वजनिक चबूतरा निर्माण शामिल हैं।

 

शिलान्यास कार्यक्रम के बाद वैदेही धर्मशाला में एक जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक ने आम जनता की समस्याओं को सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बेलहर विधानसभा क्षेत्र पहले विकास से कोसों दूर था, लेकिन अब जनसहयोग और सरकार की योजनाओं से यह क्षेत्र विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

 

विधायक ने कहा कि “जो कार्य अधूरे रह गए हैं, उन्हें भी जनता के आशीर्वाद से पूरा किया जाएगा।”

कार्यक्रम में रितेश कुमार रिंकू, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार भारती, सत्यनारायण उर्फ सत्तन यादव, भैरो मरीक, हेमलाल सोरेन, पवन कुमार, सुजीत रमानी, चेतन यादव, उमेश यादव, तारणी यादव और संजय यादव सहित कई जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

 

 

छठ पूजा शुभकामनाएँ
Advertisement