भागलपुर रेलवे स्टेशन पर अवैध वसूली और धमकी का मामला

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन के पार्सल कार्यालय में अवैध वसूली और धमकी देने का मामला सामने आया है। खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव निवासी डॉक्टर संजीव कुमार ने आरोप लगाया है कि वह अपना स्कूटी बुक कराने के लिए बुधवार को भागलपुर स्टेशन पहुंचे थे। डॉक्टर के मुताबिक, पार्सल कार्यालय में मौजूद एक कर्मचारी ने पैकिंग के नाम पर ₹350 की मांग की।

 

डॉ. संजीव कुमार ने जब इस अतिरिक्त राशि को देने से इनकार किया और आपत्ति जताई, तो कर्मचारी ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। आरोप है कि कर्मचारी ने गाली-गलौज की और आंख फोड़ देने की धमकी भी दी। इस धमकी और व्यवहार से आक्रोशित डॉक्टर ने तुरंत भागलपुर जीआरपी थाने पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई।

 

पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी कर्मचारी की पहचान और घटना के साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। इस घटना से यात्रियों में नाराजगी है और रेलवे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। यात्री संगठनों का कहना है कि पार्सल और बुकिंग विभाग में इस तरह की वसूली आम है और प्रशासन को इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।

 

रेलवे सूत्रों के अनुसार, मामले की आंतरिक जांच भी शुरू की गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी पाए जाने पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह घटना रेलवे स्टेशनों पर पारदर्शिता और यात्री सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताओं को उजागर करती है।