Big Breaking खेमेका मर्डर के आरोपी का एनकाउंटर; हत्या के बाद से खोज रही थी पुलिस

Photo of author

By News Desk

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

Patna desk_पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में पुलिस और कुख्यात अपराधी विजय साहनी के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान अपराधी को गोली लगी और उसे गंभीर हालत में एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस टीम विजय साहनी को गिरफ्तार करने के बाद उसके निशानेदही पर हथियार बरामदगी के लिए लेकर गई थी। इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो गोलियां चलाईं, जो विजय साहनी के पैर में लगीं।

घटना की जानकारी मिलते ही पटना एसएसपी कार्तिके शर्मा** स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि विजय साहनी पर हत्या, लूट और रंगदारी समेत **एक दर्जन से अधिक गंभीर मामले दर्ज** हैं और लंबे समय से वह पुलिस की पकड़ से बचता फिर रहा था।

एसएसपी ने कहा कि पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी और आखिरकार गिरफ्तारी संभव हो पाई। लेकिन हथियार की बरामदगी के दौरान उसने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस की तत्परता से स्थिति पर काबू पाया गया और घायल अपराधी को अस्पताल भेज दिया गया।

वहीं, आलमगंज थाना क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ की जानकारी मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई है। घटनास्थल पर वरीय पुलिस अधिकारी जांच में जुटे हैं और पूरे मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है। यह मुठभेड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, क्योंकि विजय साहनी लंबे समय से अपराध जगत में सक्रिय था।

Published By – Om Pratap Rajput