बिहार में धूप और उमस में बेहोश हुईं सात स्काउट एंड गाइड छात्राएं

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

 

बिहार के मुजफ्फरपुर। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मंगलवार को सिकंदरपुर स्टेडियम में बड़ा हादसा टल गया। मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के भाषण के दौरान स्काउट एंड गाइड दल की सात छात्राएं तेज धूप और उमस के कारण एक-एक कर बेहोश हो गईं।

बेहोश हुई छात्राओं में पांच प्रभात तारा स्कूल की थीं, जिनमें बड़ा सुमेर की फिजा अनवर, शगुफ्ता अली, गुड़िया कुमारी, खुशी कुमारी और एक अन्य छात्रा शामिल हैं। फिजा अनवर का इलाज शाम छह बजे तक सदर अस्पताल में जारी रहा। परिजनों ने बताया कि छात्राएं सुबह से लगातार मैदान में खड़ी थीं, जिससे गर्मी और धूप के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई।

 

कार्यक्रम स्थल पर मौजूद मेडिकल टीम ने तुरंत सभी को प्राथमिक उपचार दिया और एंबुलेंस से मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल पहुंचाया। इलाज के बाद कुछ छात्राएं स्वस्थ होकर घर लौट गईं, जबकि कुछ को आगे के इलाज के लिए अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया।

 

इस घटना के दौरान समारोह कुछ समय के लिए तनावपूर्ण हो गया, हालांकि प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए स्थिति संभाल ली। उपस्थित लोगों ने कहा कि ऐसे बड़े आयोजनों में प्रतिभागियों के लिए पर्याप्त स्वास्थ्य और सुरक्षा इंतजाम जरूरी हैं, खासकर गर्मी और उमस के मौसम में।

 

यह घटना स्वतंत्रता दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर हुई, जिससे यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या प्रतिभागियों के लिए पर्याप्त छांव, पानी और आराम की व्यवस्था की गई थी। विशेषज्ञों का मानना है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए आयोजन स्थलों पर बेहतर प्रबंधन और सावधानियों की जरूरत है।