बिहार के समस्तीपुर। जिले के हलई थाना क्षेत्र स्थित यती बाबा चौक के समीप एनएच-322 पर गुरुवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे में बाइक सवार पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। मृतक की पहचान हाजीपुर मरई रोड वार्ड संख्या-10 निवासी जनार्दन प्रसाद श्रीवास्तव के पुत्र रंजन प्रसाद श्रीवास्तव (55) के रूप में हुई है। घायल पत्नी कुमोद श्रीवास्तव को स्थानीय लोगों की मदद से खालिसपुर गांधी चौक स्थित निजी क्लीनिक ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलते ही हलई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जनप्रतिनिधियों की पहल पर जाम हटवाया। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया।
जानकारी के अनुसार, रंजन प्रसाद श्रीवास्तव पत्नी संग समस्तीपुर रेलवे कॉलोनी रोड नंबर-10 स्थित रिश्तेदार राजन कुमार सिन्हा व शालिनी सिन्हा के घर से प्रसाद लेकर हाजीपुर लौट रहे थे। इसी दौरान दक्षिण दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक बाइक को ट्रक में फंसा कर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ लिया। हालांकि चालक मौके से फरार हो गया।