बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के तारड़ीह गांव स्थित लहरिया बहियार में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव आम के पेड़ से फंदे पर झूलता मिला। मृतक की पहचान तारड़ीह निवासी बाले तांती के पुत्र विजय तांती के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे विजय के मोबाइल पर किसी का फोन आया, जिसके बाद वह घर से बाहर निकल गया। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान शाम करीब आठ बजे लहरिया बहियार स्थित चौधरी मंडल के बगीचे में आम के पेड़ से उसका शव लटका हुआ मिला। यह दृश्य देखते ही परिजनों और ग्रामीणों में कोहराम मच गया।
घटना की जानकारी मुखिया प्रशांत मंडल को दी गई, जिन्होंने तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचना पहुंचाई। शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे अमरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतारकर पंचनामा तैयार किया। वहीं, फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक साक्ष्य जुटाए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया।
फिलहाल, युवक की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। परिजनों का कहना है कि विजय सामान्य रूप से घर से निकला था, ऐसे में उसकी अचानक हुई मौत संदेह पैदा कर रही है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और कॉल डिटेल खंगालने के साथ अन्य पहलुओं पर भी पड़ताल कर रही है।
इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है। ग्रामीण प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि मामले की पूरी सच्चाई सामने लाई जाए।