बृजभूषण शरण सिंह के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग, पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

रिपोर्ट-पटना डेक्स

बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता बृजभूषण शरण सिंह के हेलीकॉप्टर को भोजपुर जिले के उदवंतनगर प्रखंड के तिरोजपुर गांव के पास खेत में आपात लैंडिंग करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि अचानक खराब मौसम और तकनीकी गड़बड़ी के कारण हेलीकॉप्टर में समस्या उत्पन्न हो गई थी।

 

सूत्रों के अनुसार, हेलीकॉप्टर संदेश विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी राधा चरण साह के समर्थन में आयोजित जनसभा से लौट रहा था। इसी दौरान उड़ान के बीच अचानक तकनीकी दिक्कत आने लगी। पायलट ने सूझबूझ और त्वरित निर्णय का परिचय देते हुए खेत में सुरक्षित लैंडिंग करा दी। इस दौरान हेलीकॉप्टर में मौजूद सभी लोग, जिनमें बृजभूषण शरण सिंह भी शामिल थे, पूरी तरह सुरक्षित रहे। किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है।

 

घटना के तुरंत बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीण बड़ी संख्या में खेत की ओर दौड़ पड़े, लेकिन पायलट ने स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हेलीकॉप्टर के उतरते समय तेज हवा और धूल के कारण कुछ क्षणों के लिए हल्की घबराहट हुई, हालांकि लैंडिंग पूरी तरह सुरक्षित रही।

 

घटना की सूचना मिलते ही उदवंतनगर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र को घेराबंदी कर लिया गया और बृजभूषण सिंह को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। बाद में तकनीकी विशेषज्ञों की टीम भी मौके पर पहुंची और हेलीकॉप्टर की जांच शुरू की।

 

अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी की संभावना जताई जा रही है। हेलीकॉप्टर को फिलहाल उड़ान की अनुमति नहीं दी गई है और विस्तृत जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

इस घटना से भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान में कुछ समय के लिए व्यवधान उत्पन्न हुआ, हालांकि बाद में स्थिति सामान्य हो गई। ग्रामीणों और स्थानीय प्रशासन ने राहत की सांस ली कि पायलट की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया।

छठ पूजा शुभकामनाएँ
Advertisement