बांका में अवैध बालू खनन की सूचना पर पहुंची झाझा पुलिस और बालू माफियाओं के बीच मंगलवार को झड़प हो गई। हालात बिगड़ने पर पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चला दी। गोली लगने से पेसराहा निवासी पिंटू यादव जख्मी हो गया। उसके पैर में गोली लगी है।
जख्मी पिंटू यादव को कटोरिया रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु देवघर रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार स्वयं कटोरिया रेफरल अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
एसडीपीओ ने बताया कि झाझा और सुईया थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित पेसराहा भूसी घाट से अवैध बालू खनन की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची थी। इस दौरान बालू माफियाओं ने ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस पर हमला कर दिया, जिससे झड़प की स्थिति उत्पन्न हो गई। आत्मसुरक्षा में झाझा पुलिस द्वारा गोली चलाई गई, जिससे पिंटू यादव घायल हो गया।
गौरतलब है कि झड़प के दौरान आरोपी भागकर बांका जिले के सुईया थाना क्षेत्र में घुस गए, जिसके बाद आगे की कार्रवाई सुईया पुलिस द्वारा की जा रही है। एसडीपीओ ने बताया कि झाझा पुलिस इस बाबत लिखित शिकायत दर्ज करा रही है, जिस पर आगे कार्रवाई की जाएगी।