बांका के बौंसी में गोलीबारी: सोना-चांदी व्यवसायी नवीन भुवानिया की भागलपुर में मौत.

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

रिपोर्ट-माखन सिंह (बौसी)

बांका के बौंसी शहर के स्टेशन रोड पर शनिवार देर शाम लूटपाट और गोलीबारी की घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। हथियारबंद बदमाशों ने मारवाड़ी समाज से जुड़े युवा ज्वैलर्स व्यवसायी नवीन भुवानिया (41 वर्ष), पुत्र शिव भुवानिया को निशाना बनाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधियों ने लगभग छह राउंड फायरिंग की, जिसमें से दो गोली मिसफायर हुई जबकि चार गोलियां नवीन को लगीं। दो गोलियां सीने में और दो पेट में लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें रेफरल अस्पताल, बौंसी पहुँचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, भागलपुर रेफर किया। हालांकि, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

बताया जाता है कि अपराधियों ने गोलीबारी के साथ-साथ दुकान से सोना-चांदी भी लूट लिया और स्टेशन की ओर फरार हो गए। सभी हमलावर युवा बताए जा रहे हैं और उनके चेहरे खुले थे। घटना के बाद से पूरे शहर में सनसनी और दहशत का माहौल है।

डीएसपी अर्चना कुमारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी सुधीर कुमार समेत पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और दुकान को सील कर दिया। पुलिस का कहना है कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।