रिपोर्ट-चन्दन कुमार
बांका जिला के अमरपुर। थाना क्षेत्र के भरको गांव स्थित मां दुर्गा मंदिर के समीप शुक्रवार को एक बड़ा हादसा उस समय हुआ, जब एक बस चालक 440 वोल्ट के झूलते हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया। घटना के दौरान चालक मौके पर ही मूर्छित होकर गिर पड़ा, जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
बताया गया कि फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के डोमो कुमारपुर निवासी अमरजीत कुमार (26) शुक्रवार को अपनी शिव दुर्गा नामक यात्री बस पर सवारियां लेकर भरको पहुंचा था। यात्रियों को उतारने के बाद जब वह बस को साइड कर रहा था, तभी अचानक मंदिर के समीप झूल रहे 440 वोल्टेज के तार से बस का ऊपरी हिस्सा छू गया, जिससे चालक करंट की चपेट में आकर मूर्छित हो गया और वहीं गिर पड़ा।
मौके पर तैनात 112 पुलिस की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से चालक को तत्काल रेफरल अस्पताल अमरपुर पहुंचाया, जहां डॉ. अमीत कुमार शर्मा ने प्राथमिक उपचार किया। हालांकि हालत गंभीर होने के कारण अमरजीत को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
घटना के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग को लेकर भारी आक्रोश देखा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर के पास कई दिनों से 440 वोल्टेज का तार काफी नीचे झूल रहा है, जिसकी शिकायत कई बार की गई, लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। लोगों का कहना है कि तार के नीचे झूलने से आए दिन छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन इस बार मामला गंभीर हो गया।
ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है कि झूलते हुए हाई वोल्टेज तार को अविलंब ऊंचा किया जाए और क्षेत्र में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।



